गौरी कुंज में वाल मैगजीन का उदघाटन

घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित गौरी कुंज परिसर में गौरी कुंज उन्नयन समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में रविवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो विनोद कुमार ने वाल मैगजीन का विभूति भूषण बंदोपाध्याय की मूर्ति पर माल्र्यापण कर रस्सी खींच कर उदघाटन किया. प्रो कुमार ने कहा कि विभूति भूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 8:21 AM
घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित गौरी कुंज परिसर में गौरी कुंज उन्नयन समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में रविवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो विनोद कुमार ने वाल मैगजीन का विभूति भूषण बंदोपाध्याय की मूर्ति पर माल्र्यापण कर रस्सी खींच कर उदघाटन किया. प्रो कुमार ने कहा कि विभूति भूषण बंदोपाध्याय के प्रेमियों के लिए वाल मैगजीन मील का पत्थर साबित होगा.
उन्होंने कहा कि मुगल काल में वाल मैगजीन का प्रचलन था. धीर- धीरे यह प्रचलन समाप्त हो रहा था. मगर गौरी कुंज के प्रेमियों ने इस प्रचलन को दोबारा प्रचलित करने का काम किया है. यह अच्छा प्रयास है. इससे लोगों को जानकारी मिलेगी. यह भूमि विभूति बाबू के कारण मशहूर है. इस भूमि को बचाये रखने की जरूरत है. विभूति बाबू साहित्य प्रेमी थे. साहित्य समाज का दर्पण होता है. इस दर्पण सहजने की जरूरत है.
समारोह को समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी, नीलिमा सरकार, भवानी चक्रवर्ती और दिल चंद राम ने भी संबोधित किया. वाल मैगजीन के उदघाटन के बाद साहित्य सभा आयोजित हुई. इसमें प्रो दिल चंद राम, नीलिमा सरकार, अंजना दास, देवाशीष दास गुप्ता, अनंत लाल महतो, इंद्र कुमार राय, कोल्हान विश्वविद्यालय के बांग्ला विभागाध्यक्ष लीली ने स्व रचित कविता प्रस्तुत की. इस मौके पर सोमेन दत्ता, जयंत सीट, प्रदीप भद्र, बरूण राय, अजरुन सिंह, तपन महतो, उत्तम दास, नेहा मजूमदार, स्नेहा मजूमदार समेत बांग्ला देश से आये लोग उपस्थित थे. संचालन भवानी चक्रवर्ती और धन्यवाद ज्ञापन तापस चटर्जी ने किया.

Next Article

Exit mobile version