बड़े भाई को मारा
पालकोट : पालकोट थाना के घोर नक्सल प्रभावित कोलेंग पुरनाडीह गांव में मंगरा खड़िया (55 वर्ष) की उसके ही छोटे भाई बोदो खड़िया ने कुदाल से काट कर हत्या कर दी. किसी बात को लेकर दोनों आपस में लड़ गये. नशे में होने के कारण छोटे भाई ने कुदाल से काट दिया. आरोपी बोदो घटना […]
पालकोट : पालकोट थाना के घोर नक्सल प्रभावित कोलेंग पुरनाडीह गांव में मंगरा खड़िया (55 वर्ष) की उसके ही छोटे भाई बोदो खड़िया ने कुदाल से काट कर हत्या कर दी. किसी बात को लेकर दोनों आपस में लड़ गये.
नशे में होने के कारण छोटे भाई ने कुदाल से काट दिया. आरोपी बोदो घटना के बाद से फरार है. घटना शनिवार की शाम की है. लेकिन पुलिस को घटना की सूचना सोमवार दोपहर को मिली. इसके बाद थाना प्रभारी अजय ठाकुर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में कर लिया. पुलिस हत्या के कारणों का पता कर रही है. मृतक की पत्नी लाली खड़ियाइन ने बताया कि शनिवार की शाम छह बजे दोनों भाई किसी बात को लेकर आपस में उलझ गये.
इसके बाद बोदो ने कुदाल उठाया और अपने बड़े भाई मंगरा को काट दिया. मंगरा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन व स्थानीय ग्रामीण घायल मंगरा को कलिगा बेला गांव ले गये. जहां उसका झाड़ फूंक व जंगली दवा से इलाज किया जा रहा था. लेकिन रविवार की रात 10 बजे उसकी मौत हो गयी.
गांव के लोग सोमवार को मंगरा के शव को लेकर गांव पहुंचे. अगर मंगरा को अस्पताल लाया जाता, तो संभवत: उसकी जान बच सकती थी. लेकिन अस्पताल न ले जाकर उसे जंगली दवा से ठीक करने का प्रयास किया गया. लाली ने कहा कि कोई बड़ा विवाद नहीं था, फिर भी बोदो ने मंगरा को मार दिया.