ब्लड बैंक का उदघाटन किये बिना लौटे केंद्रीय मंत्री

हजारीबाग : हजारीबाग सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का उदघाटन करने पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा मंगलवार की शाम नाराज होकर लौट गये. उनके साथ विधायक मनीष जायसवाल भी थे. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि 17 लाख की लागत से बने ब्लड बैंक का कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं है. जमीन में लगा टाइल्स घटिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:56 AM
हजारीबाग : हजारीबाग सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का उदघाटन करने पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा मंगलवार की शाम नाराज होकर लौट गये. उनके साथ विधायक मनीष जायसवाल भी थे.
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि 17 लाख की लागत से बने ब्लड बैंक का कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं है. जमीन में लगा टाइल्स घटिया किस्म का है. मशीन भी पुरानी लगी हुई हैं. उन्होंने मौके पर सिविल सजर्न डॉ धर्मवीर को कड़ी फटकार लगायी.
जांच करायेंगे : उन्होंने कहा : जनता का पैसा बेकार नहीं जाने दूंगा. मैं जनता का सेवक हूं. जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं कार्य की गुणवत्ता व उसके सही इस्तेमाल को लेकर सजग रहूं.
इस तरह के भवन का निर्माण दुर्भाग्यपूर्ण है. शहर में जितने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बन रहे हैं, उनकी गुणवत्ता की जांच कराऊंगा. डीसी के साथ बैठक कर जांच टीम बना कर पूरी बिल्डिंग की जांच करायी जायेगी.
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि घटिया किस्म के मेटेरियल को हटा कर गुणवत्तापूर्ण लगायें. उन्होंने सिविल सजर्न को निर्देश दिया कि अस्पताल की विधि व्यवस्था में सुधार लायें. मौके पर बरकट्ठा विधायक जानकी यादव, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिन्हा, अजय साहू, कुमार महेश सिंह, नारायण साव, अरविंद साव, अशोक यादव एवं भाजपा के क ई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version