संयुक्त आयुक्त और उपायुक्त ने लिया चेकपोस्ट का जायजा

बहरागोड़ा : वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा, उपायुक्त रामदेव सिंह और आइबी के उपायुक्त अरविद कुमार बहरागोड़ा चेकपोस्ट पहुंचे. अधिकारियों ने चेकपोस्ट का जायजा लिया.चेकपोस्ट के प्रभारी आरके राजीव से समस्याओं के बारे में पूछा. संयुक्त आयुक्त ने कहा कि अस्थायी चेकपोस्ट पर एजवेस्टर का भवन और शौचालय बनेगा, ताकि बरसात में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:04 AM
बहरागोड़ा : वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा, उपायुक्त रामदेव सिंह और आइबी के उपायुक्त अरविद कुमार बहरागोड़ा चेकपोस्ट पहुंचे. अधिकारियों ने चेकपोस्ट का जायजा लिया.चेकपोस्ट के प्रभारी आरके राजीव से समस्याओं के बारे में पूछा. संयुक्त आयुक्त ने कहा कि अस्थायी चेकपोस्ट पर एजवेस्टर का भवन और शौचालय बनेगा, ताकि बरसात में परेशानी नहीं है. इसके लिए 3.50 लाख की राशि स्वीकृत हुई है.
उपद्रव करने वाले पर मामला दर्ज करें. संयुक्त आयुक्त ने कहा कि चेकपोस्ट पर उपद्रव करने वाले और जबरन गाड़ियों को पार कराने वालों पर मामला दर्ज करें. उन्होंने चेकपोस्ट के प्रभारी और थाना प्रभारी अंजनी कुमार से कहा कि ऐसे तत्वों पर मामला दर्ज करें.
जबरन गाड़ियां पार कराने वालों की तसवीर लें. उन्होंने चेकपोस्ट के प्रभारी से कहा कि राजस्व वसूली में हस्तक्षेप करने वाले पर कड़ी कार्रवाई हो.
विवाद से राजस्व बढ़ा. श्री सिन्हा ने कहा कि चेकपोस्ट पर उठे विवाद के कारण राजस्व में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि राजस्व दोगुना हो गया है.
विवाद पर टिप्पणी नहीं. श्री सिन्हा से विवाद के मसले पर पूछने पर कहा कि इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. चेकपोस्ट के प्रभारी ने विभाग को पत्र लिखा है. जांच के लिए एक टीम गठित हुई है. टीम जांच करेगी. जो दोषी पाया जायेगा, उस पर कार्रवाई होगी.
जवानों ने परेशानी बतायी
चेकपोस्ट पर पदस्थापित जवानों ने उपायुक्त रामदेव सिंह से अपनी परेशानी बतायी. जवानों ने कहा कि वर्षा होने से टेंट से पानी टपकने लगता है. रहना मुश्किल हो जाता है. श्री सिंह ने जवानों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में स्थिति सुधर जायेगी. चेकपोस्ट के लिए झरिया मोड़ के पास जगह नहीं मिलने से परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version