घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान की भूमि चंद्रशेखर प्रसाद ने खरीदी है. वे बुधवार को भूमि पर मकान बनवा रहे थे. सूचना पाकर आइसीसी के स्टेट ऑफिसर संजय शिवदर्शी और सीनियर ऑफिस अस्टिड एसबी पटियाल सुरक्षा कर्मियों के साथ पहुंचे.
पदाधिकारियों ने भू–स्वामी से काम बंद को कहा, तभी घाटशिला पुलिस भी वहां पहुंची. श्री प्रसाद ने कहा कि उक्त भूमि उन्होंने पीएन सिंह से खरीदी है. आइसीसी के पदाधिकारी बेवजह उनका काम रोक रहे हैं. श्री प्रसाद को गुस्से में आते देख कर आइसीसी के पदाधिकारी चलते बनें.
दोनों पक्ष थाना पहुंचे
आइसीसी के पदाधिकारियों के चले जाने के बाद श्री प्रसाद से पुलिस ने कहा कि उन्हें थाना बुलाया गया है. थाना में ही दोनों पक्षों की बात सुनी जायेगी. इसके बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे. श्री प्रसाद ने थाना में कहा कि दाहीगोड़ा में 0.40 एकड़ भूमि उन्होंने खरीदी है. भूमि का डीड समेत अन्य कागजात उनके पास हैं.
सभी कागज सही : प्रसाद
दूसरी तरफ भू–स्वामी चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि आइसीसी भूमि के फर्जी कागजात कह कर मामले को पेचिदा बनाना चाहता है, उनके पास भूमि के जितने भी कागजात हैं. सभी सही हैं. उन्होंने भूमि का 2013 तक का लगान भी जमा किया है. फिर भी भी आइसीसी के पदाधिकारी उनके पीछे पड़े हैं.
साथ ही 2006 में भूमि पर 144 लगाने के लिए आवेदन दिया गया था. जब इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो 144 को 145 में बदला गया. श्री प्रसाद ने कहा कि सीओ की रिपोर्ट के आधार कार्रवाई हुई.