नयी शिक्षा नीति लागू करना जरूरी

सरायकेला : नयी शिक्षा नीति पर स्थानीय सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से डीडीसी इकबाल आलम अंसारी उपस्थित थे. कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यशाला में नयी शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर बातें की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:15 AM
सरायकेला : नयी शिक्षा नीति पर स्थानीय सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से डीडीसी इकबाल आलम अंसारी उपस्थित थे. कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यशाला में नयी शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर बातें की गयी. साथ ही इस पर प्रस्ताव तैयार कर सरकार के समक्ष भेजने की बातें कही गयी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीडीसी अंसारी ने कहा कि नयी शिक्षा नीति काफी अच्छी है.
इसे लागू करने की आवश्यकता है. कार्यशाला में समाजसेवी जलेश कवि ने कहा कि शिक्षा में ऊंच- नीच की भावना नहीं होनी चाहिए और वर्ग एक से पांच तक के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने की अनिवार्यता होनी चाहिए ताकि सरकारी पदाधिकारी के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल करें.
इससे शिक्षा व्यवस्था अपने आप दुरुस्त हो जायेंगी. आदित्यपुर नगर पर्षद के वार्ड पार्षद पुरेंद्र नारायण सिंह ने सरकारी स्कूल में बच्चों को शिक्षा हासिल करने हेतु अनिवार्यता करने की बातें कही. कार्यशाला में शिक्षक तरुण कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए शिक्षण व्यवस्था में आने वाली परेशानियों से अवगत कराया. साथ ही सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा कैसे दी जाये, इस पर अपने विचार रखे. मौके पर डीपीओ सुरेश राय, डीएससी सुरेश चंद्र घोष,एडीपीओ अमित मुखर्जी के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version