सांसद के प्रयास से तीन दिन बाद गांव पहुंचा शव
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की भातकुंडा पंचायत के दक्षिणशोल गांव के संजय महतो की पत्नी कविता महतो (38) की मौत 23 जून को जमशेदपुर के टीएमएच में इलाज के दौरान हुई थी. उपाचार में हुए खर्च की रकम नहीं दे पाने के कारण कविता महतो का शव तीन दिनों से टीएमएच में ही पड़ा हुआ […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की भातकुंडा पंचायत के दक्षिणशोल गांव के संजय महतो की पत्नी कविता महतो (38) की मौत 23 जून को जमशेदपुर के टीएमएच में इलाज के दौरान हुई थी. उपाचार में हुए खर्च की रकम नहीं दे पाने के कारण कविता महतो का शव तीन दिनों से टीएमएच में ही पड़ा हुआ था.
इस संबंध में संजय महतो ने सांसद विद्युत वरण महतो से बात कर अपनी पत्नी के शव को टीएमएच से गांव लाने की मांग की. उसने बताया कि पत्नी के इलाज में 38 हजार 698 रुपये का बकाया है.
गरीबी के कारण वह इतनी रकम नहीं दे पा रहा है. सांसद ने टीएमएच के एमडी से बात कर उपचार में हुए खर्च को माफ करने की मांग की और शव को परिजनों को वापस देने को कहा. सांसद की पहल पर गुरुवार को कविता महतो का शव गांव पहुंचा. मौके पर भाजपा नेता जगन्नाथ महतो, रोबिन मुंडा, जयदेव महतो, परितोश महतो आदि उपस्थित थे.