बरसात में भी हो रही मिट्टी की कटाई

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की बनकांटा पंचायत के वनकांटा गांव से मेरूघाटी जाने वाली सड़क की मरम्मत के नाम पर सरकारी राशि की लूट हो रही है. मनरेगा से स्वीकृत उक्त सड़क के लिए बरसात में भी मिट्टी काटी जा रही है. मनरेगा के तहत 9.73 लाख की योजना बनायी गयी है. प्राक्कलन के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:14 AM
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की बनकांटा पंचायत के वनकांटा गांव से मेरूघाटी जाने वाली सड़क की मरम्मत के नाम पर सरकारी राशि की लूट हो रही है. मनरेगा से स्वीकृत उक्त सड़क के लिए बरसात में भी मिट्टी काटी जा रही है. मनरेगा के तहत 9.73 लाख की योजना बनायी गयी है.
प्राक्कलन के मुताबिक सड़क पर मिट्टी-मुरम का काम करना है. स्थिति यह है कि सड़क पर जहां तहां गड्ढे हैं. गड्ढों को भरने के लिए खेत की गीली मिट्टी काट कर डाली गयी है.
सड़क पर कीचड़ के कारण ग्रामीणों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. अब तक मुश्किल से 40 से 50 चौका मिट्टी काटी गयी है. खबर है कि फर्जी मास्टर रोल बना कर योजना को पूर्ण दर्शाने का षड़यंत्र रचा गया है.
खदान की मिट्टी डाल कर योजना पूरी करने की आशंका है. किसान अपने खेतों में हल जोतेंगे. ऐसी स्थिति में कितनी मिट्टी काटी गयी इसकी जांच कोई भी अभियंता नहीं कर पायेगा. इस संबंध में बीडीओ ज्ञानमणी एक्का ने कहा कि पूर्व में 14 जून के बाद मिट्टी के कार्य पर रोक लगायी जाती थी. वैसा कोई भी आदेश जिला द्वारा प्राप्त नहीं है.

Next Article

Exit mobile version