हेडमास्टर ने स्कूल आने से किया मना

विद्यार्थियों ने की बीडीओ से शिकायत,कहा धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड के प्लस टू विद्यालय नरसिंहगढ़ के कक्षा नवम में पुन: नामांकित विद्यार्थियों ने गुरुवार को बीडीओ पूनम कुजूर से मौखिक शिकायत की कि विद्यालय के एचएम एसएन सिंह उन्हें विद्यालय आने से मना कर रहे हैं. घर में पढ़ाई करने को कहते हैं. बीडीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:14 AM
विद्यार्थियों ने की बीडीओ से शिकायत,कहा
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड के प्लस टू विद्यालय नरसिंहगढ़ के कक्षा नवम में पुन: नामांकित विद्यार्थियों ने गुरुवार को बीडीओ पूनम कुजूर से मौखिक शिकायत की कि विद्यालय के एचएम एसएन सिंह उन्हें विद्यालय आने से मना कर रहे हैं. घर में पढ़ाई करने को कहते हैं. बीडीओ ने बीइइओ बलाई लाल पात्र से इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया.
बीइइओ ने दूरभाष पर बताया कि छात्र-छात्राओं की शिकायत सुनी गयी है. प्रभारी प्रधानाध्यापक एसएन सिंह बाहर हैं. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद बीडीओ को रिपोर्ट सौंपेंगे. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दूरभाष पर बताया कि स्कूल में शिक्षकों की कमी से नौंवीं कक्षा में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने से मना किया है. उन्होंने कहा कि नवम कक्षा में 260 से अधिक विद्यार्थी हैं. इस वर्ग में अनुत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 100 है. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करने के लिए भी शिक्षक नहीं हैं.
नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों को लिए अलग से सेक्शन बनाना पड़ेगा, इसलिए उन्हें घर में पढ़ने को कहा है. अभिभावक चाहेंगे, तो छात्र-छात्राओं को कक्षा में बैठाया जायेगा.