मामले को दबाने का अनुरोध करते रहे प्रो अरुण मिश्र

घाटशिला : घाटशिला के होटल ओएसिस में मानव विज्ञान स्नातक पार्ट थ्री ऑनर्स और सामान्य की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते कोल्हान विवि के पीजी हेड प्रो अरुण कुमार मिश्र आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों को देख सकपका गये. उन्होंने अंक बढ़ाने के नाम पर पैसे लेने के आरोप को खारिज किया, मगर होटल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:15 AM
घाटशिला : घाटशिला के होटल ओएसिस में मानव विज्ञान स्नातक पार्ट थ्री ऑनर्स और सामान्य की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते कोल्हान विवि के पीजी हेड प्रो अरुण कुमार मिश्र आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों को देख सकपका गये.
उन्होंने अंक बढ़ाने के नाम पर पैसे लेने के आरोप को खारिज किया, मगर होटल में पुस्तिका की जांच के सवाल पर चुप रहे. प्रो मिश्र छात्र संघ के सदस्यों के समक्ष गिड़गिड़ाते रहे. बात को आगे नहीं बढ़ाने की गुहार लगाते रहे.
बाबू, बेटा और भइया कहते रहे. बात नहीं बनी, तो इतना तक कहा कि मामला आगे बढ़ेगा, तो परीक्षा रद्द हो सकती है. संघ के सदस्यों ने उन्होंने यह भी कहा कि अखबार में समाचार नहीं छपवायें. आप लोग मना करें, मगर संघ के सदस्यों ने उनकी एक नहीं सुनी. इसी बीच कॉलेज के कई कर्मी आ पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version