जादूगोड़ा : राज्य वासियों का करोड़ों रुपये लेकर फरार होने वाले यूसिलकर्मी कमल कुमार सिंह के खिलाफ शनिवार को सात लोगों ने जादूगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराया है. थानेदार आवश्यक काम से बाहर रहने के कारण देर शाम तक मामला दर्ज नहीं हो सका है.
पुलिस के अनुसार शनिवार को थाने में पहुंचे सात शिकायतों में से दो जमशेदपुर के व दो जादूगोड़ा कॉलोनी के शिकायतकर्ता ने सीधे कमल सिंह को, तो एक–एक ने कमल सिंह के एजेंट विपुल भकत (यूसिल कर्मचारी), प्रेम कुमार मिश्र उर्फ बबलू मिश्र (व्यवसायी) व अभिमन्यु पात्रो (यूसिल कर्मचारी) के माध्यम से कमल सिंह को पैसे दिये थे.
पुलिस के अनुसार जमशेदपुर के कोयलाडुंगरी निवासी हरिशंकर प्रसाद ने 5.25 लाख रुपये, हरहरघुटू (बागबेड़ा) निवासी अमित कुमार ने पांच लाख रुपये, यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी निवासी अजीत भकत ने दो लाख रुपये व डीके सिंह ने 50 हजार रुपये सीधे कमल सिंह को दिया था.
वहीं यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र साहनी ने कमल सिंह के एजेंट प्रेमशंकर मिश्र उर्फ बबलू मिश्र (व्यवसायी) के माध्यम से दो लाख रुपये, यूसिल कॉलोनी निवासी श्यामल कुमार माझी ने एजेंट विपुल भकत (यूसिल कर्मी) के माध्यम से व यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी निवासी मोहन मार्डी ने एजेंट अभिमन्यु पात्रो के माध्यम से पांच लाख रुपये कमल सिंह को दिया था.
सातों लोगों द्वारा प्रस्तुत की गयी कागजातों पर कमल सिंह द्वारा अधूरे घर बनाने को लेकर रुपये लेने का जिक्र है. श्री सिंह द्वारा सातों लोगों से लिये गये रुपये के एवज में प्रतिमाह पांच प्रतिशत राशि बतौर ब्याज मिलता था. हालाकि ली गयी राशि पर ब्याज देने का जिक्र नहीं है, वरन ली गयी राशि 11 माह में वापस कर दिये जाने का जिक्र है, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी राशि के एवज में प्रतिमाह माह पांच प्रतिशत राशि बतौर ब्याज कमल सिंह से लेते रहे.
कई घूम रहे खुलेआम
लोगों के करोड़ों रुपय लेकर फरार यूसिलकर्मी कमल सिंह के एजेंटों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार से लगातार संभावित ठिकानों पर छापामारी किये जाने की बात पुलिस कर रही है. वहीं कमल सिंह के कई यूसिलकर्मी एजेंट क्षेत्र में स्वतंत्र विचरण कर रहें है. वहीं व्यवसायी एजेंट अपने व्यवसाय को चलाने में मसगुल हैं. इससे स्थानीय लोगों में चरचा है कि कमल सिंह के एजेंटो को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा की जारी छापामारी मात्र दिखावा है.