बंदर ने बैंक में घुस शाखा प्रबंधक को जख्मी किया
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में उपद्रवी बंदरों का उत्पाद पिछले दो माह से जारी है. कल दिन के करीब चार बजे एक बंदर ने केंद्रीय सहकारिता बैंक में घुस कर प्रभारी शाखा प्रबंधक आलोक रंजन ओझा उर्फ मंटू ओझा को बुरी तरह नोंच डाला. गंभीर हालत में इलाज के लिए उन्हें ओड़िशा के बारीपादा ले जाया […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में उपद्रवी बंदरों का उत्पाद पिछले दो माह से जारी है. कल दिन के करीब चार बजे एक बंदर ने केंद्रीय सहकारिता बैंक में घुस कर प्रभारी शाखा प्रबंधक आलोक रंजन ओझा उर्फ मंटू ओझा को बुरी तरह नोंच डाला. गंभीर हालत में इलाज के लिए उन्हें ओड़िशा के बारीपादा ले जाया गया. यहां उनके चेहरे पर 32 टांके पड़े. फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार है.
जानकारी के मुताबिक उक्त बंदर बैंक में घुस आया. शाखा प्रबंधक श्री ओझा के पास बैठा और उनके सिर पर हाथ फेरने लगा.
इसके बाद बंदर उग्र हो गया और उनके चेहरे को बुरी तरह से नोंच डाला. विदित कि पिछले दो माह में बंदरों ने 29 लोगों को शिकार बनाया है. इनमें पांच पुलिस कर्मी भी शामिल थे. बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने काफी प्रयास किया, परंतु बंदर पकड़ में नहीं आये.