केरल की तरह यहां की महिलाएं आगे बढ़ेंगी

घाटशिला के आसना, काड़ाडुबा और भदुआ की महिलाओं को स्वावलंबी बना रही है कुटुंबश्री महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि ले रहे हैं कार्यशाला में भाग घाटशिला : घाटशिला के माझी परगना महाल भवन में रविवार को झारखंड राज्य आजीविका उन्मुखीकरण के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:58 AM
घाटशिला के आसना, काड़ाडुबा और भदुआ की महिलाओं को स्वावलंबी बना रही है कुटुंबश्री
महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि ले रहे हैं कार्यशाला में भाग
घाटशिला : घाटशिला के माझी परगना महाल भवन में रविवार को झारखंड राज्य आजीविका उन्मुखीकरण के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. मौके पर यहां की पंचायतों को केरल की तरह विकसित करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर केरल की कुटुंबश्री के प्रतिनिधि कार्यशाला में भाग ले रहीं महिला स्वयं सहायता को स्वावलंबी बनाने और रोजगार की दिशा में अग्रसर होने की जानकारी दी जा रही हैं.
संस्था के राज्य समन्वयक खुदी राम महतो ने कहा कि केरल की तर्ज पर यहां की महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाये. राज्य सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायतों को विकसित करने की बात कहती है, मगर अभी तक पंचायत प्रतिनिधियों को उनका अधिकार नहीं मिला. गांवों के विकास के लिए ग्राम सभा को संवैधानिक अधिकार दिया गया है. गांवों के लिए विकास के लिए योजनाएं बनायी जाती हैं, मगर इन योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचता.
कार्यशाला में जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक मंसूर बख्त, मेंटर, उप प्रमुख जगदीश भकत, पंसस सुशीला टुडू, सीजा, प्रखंड समन्वयक क्रांति कुमारी, सीजा, लक्ष्मी भार्गवन समेत तीनों पंचायतों की महिला स्वयं सहायता की सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version