सत्ता में आते ही घाटशिला में खानाबदोश हुई भाजपा
घाटशिला : केंद्र और राज्य में सत्ता संभालने वाली भाजपा ग्रामीण जिला मुख्यालय घाटशिला में खानाबदोश हो गयी है. अर्थात पार्टी का कोई स्थायी ठिकाना नहीं है. विधान सभा चुनाव के वक्त यहां का भाजपा कार्यालय विवाद के कारण बंद हो गया. अब तक यहां पार्टी को कोई कार्यालय नहीं खुला है. अन्य विधायकों की […]
घाटशिला : केंद्र और राज्य में सत्ता संभालने वाली भाजपा ग्रामीण जिला मुख्यालय घाटशिला में खानाबदोश हो गयी है. अर्थात पार्टी का कोई स्थायी ठिकाना नहीं है. विधान सभा चुनाव के वक्त यहां का भाजपा कार्यालय विवाद के कारण बंद हो गया. अब तक यहां पार्टी को कोई कार्यालय नहीं खुला है.
अन्य विधायकों की तरह पार्टी के विधायक लक्ष्मण टुडू का भी कोई कार्यालय नहीं है. चुनाव के पूर्व लक्ष्मण टुडू यहां अपने एक मित्र के आवास में रहते थे. विधायक बनने के बाद यहां नहीं रहते हैं. यहां के भाजपाई किसी होटल में बैठक या फिर संवाददाता सम्मेलनन आयोजित करते हैं. ऐसे में आम जनता को अपने विधायक से मिलने में कठिनाई होती है. जनता अपने विधायक से कहां मिले, इसका सवाल खड़ा है.
उम्मीदवार की घोषणा होते ही बंद हुआ कार्यालय. विदित हो कि विस चुनाव के वक्त पार्टी का कार्यालय मुख्य बाजार में था. विस चुनाव में उम्मीदववार की घोषणा होते ही कार्यालय बंद हो गया.
इसके बाद मुख्य बाजार में ही पार्टी का चुनावी कार्यालय खुला. चुनाव के बाद यह कार्यालय बंद हो गया. तब से लेकर आज तक भाजपा का कार्यालय नहीं खुला है.
विधायक का कार्यालय नहीं. अन्य विस क्षेत्रों में विधायकों ने अपने कार्यालय खोल रखा है. वहीं घाटशिला में विधायक लक्ष्मण टुडू का कोई कार्यालय नहीं है. वे अक्सर होटल आकाशदीप में बैठक करते हैं.
विधायक प्रतिनिधि मनोनीत नहीं. विधायक लक्ष्मण टुडू ने घाटशिला में विधायक प्रतिनिधि भी मनोनित नहीं किया है. इससे भाजपाईयों में विधायक प्रतिनिधि बनने की होड़ लगी है.
घाटशिला में नहीं रहते विधायक. चुनाव के पूर्व लक्ष्मण टुडू गोपालपुर स्थित अधिकारी लॉज में अपने एक मित्र के घर में रहते थे. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने यहां रहना छोड़ दिया है. अब वे जमशेदपुर से आना जाना करते हैं.