मुसाबनी. मुसाबनी डीएसपी संदीप कुमार भगत के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर पंपू घाट के रास्ते से बंगाल ले जा रहे लगभग 50 गौवंश (गाय और बैल) को जब्त किया है. पुलिस को देखकर मवेशियों को ले जा रहे लोग भाग गये. पुलिस ने मुसाबनी थाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ झारखंड पशु अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया है. जब्त पशुधन को चाकुलिया गौशाला भेजा है. छापामारी दल में मुसाबनी थाना प्रभारी अमीर हम्जा, एस आई चंद्र टुडू ,रामदयाल, हवलदार महेश्वर मोची समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.
रास्ते को जेसीबी से खोदकर बालू का अवैध खनन रोका
चाकुलिया. बालू के खनन और परिवहन पर रोक के बावजूद माफिया धड़ल्ले से चंदनपुर घाट से बालू का अवैध उठाव कर रहे थे. प्रशासन के तमाम प्रयास विफल हो रहे थे. श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने चंदनपुर बालू घाट से निकलने वाले रास्ते को जेसीबी से खुदाई कर दी. इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश का पालन करते हुए यह कार्रवाई की जा रही है. किसी हाल में बालू के अवैध कारोबार को चलने नहीं दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है