18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum news : पांच साल में 5000 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खोलेंगे, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए स्पेशल कोचिंग की व्यवस्था होगी : रामदास सोरेन

चाकुलिया गूंज महोत्सव : खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महाकुंभ का शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

चाकुलिया. चाकुलिया डाकबंगला परिसर में गुरुवार से नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महाकुंभ ‘गूंज महोत्सव’ का शुभारंभ किया. इसका उद्घाटन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत व बेहतर बनाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पांच साल में राज्य में 5000 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खोले जायेंगे. सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को सरकारी स्तर पर स्पेशल कोचिंग की व्यवस्था होगी. इस दौरान विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा.

खेलकूद, नृत्य संगीत और मेले का अद्भुत संगम है गूंज महोत्सव

रामदास सोरेन ने कहा कि विधायक समीर मोहंती द्वारा आयोजित कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है. यह कार्यक्रम सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को बेहतर मंच प्रदान कर रहा है. खेलकूद, नृत्य-संगीत और मेले का अद्भुत संगम है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यह कार्यक्रम हमें नेताजी की तरह बनने की प्रेरणा देता है.

गाजे-बाजे के साथ बाजार में निकला फ्लैग मार्च

गूंज महोत्सव का उद्घाटन समारोह के पूर्व गाजे-बाजे के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. डाक बंगला परिसर से निकला मार्च मुख्य सड़क होते हुए नया बाजार सुभाष चौक पहुंचा. चौक पर स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर विधायक समीर मोहंती समेत अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. फ्लैग मार्च वापस डाकबंगला पहुंची.

ग्रामीण प्रतिभा को बेहतर मंच मिल रहा : समीर मोहंती

गूंज महोत्सव के संरक्षक सह विधायक समीर मोहंती ने कहा कि गूंज महोत्सव की शुरुआत छोटे स्तर पर की गयी थी. यह आज वृहत रूप ले चुका है. गूंज महोत्सव की गूंज पूरे झारखंड, बंगाल और ओडिशा में है. महोत्सव में तीनों राज्य की प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती हैं. विधायक ने कहा कि गूंज महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर मंच देकर निखारना है.

ये रहे मौजूद :

मौके पर घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्रा, एसडीपीओ अजीत कुजूर, चाकुलिया सीओ नवीन पूर्ति, बहरागोड़ा सीओ राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी संतोष कुमार, प्रमुख धनंजय करुणामय, बलराम महतो, घनश्याम महतो, गौतम दास, भृति सुंदर महतो, गोपन परिहारी, पुलक रंजन महापात्र, राणा मल्लिक, विशाल बारीक, मो गुलाब, राकेश मोहंती, शिवचरण हांसदा, साहेब राम मांडी, रामस्वरूप यादव, शुभदीप दास, गंगा नारायण दास, राजू कर्मकार, गौतम शर्मा, धीरज सिंह, कृति सुंदर महतो, नीतीश आनंद, पवन सिंह, बिक्रम बारीक, बैद्यनाथ महाली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें