विशेष राज्य के वास्ते, संघर्ष के रास्ते उतरा आजसू
बारिश के बावजूद मानव श्रृंखला में पहुंचे हजारों, बहरागोड़ा, घाटशिला, गालूडीह, जमशेदपुर, चांडिल में लगी कतार विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला बनायी गयी. इस कड़ी में चांडिल अनुमंडल व घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के एनएच-33 पर करीब 60-65 किमी तक […]
बारिश के बावजूद मानव श्रृंखला में पहुंचे हजारों, बहरागोड़ा, घाटशिला, गालूडीह, जमशेदपुर, चांडिल में लगी कतार
विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला बनायी गयी. इस कड़ी में चांडिल अनुमंडल व घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के एनएच-33 पर करीब 60-65 किमी तक मानव श्रृंखला बनायी गयी. चौका से पारडीह काली मंदिर तक, फिर जमशेदपुर होते हुए बहरागोड़ा से चाकुलिया के जाथा खाल तक मानव श्रृंखला बनायी.
झमाझम बारिश के बावजूद आजसू कार्यकर्ताओं के साथ–साथ ग्रामीणों ने मनाव श्रृंखला में बढ़–चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि जिस तरह आजसू नेताओं के बलिदान से झारखंड राज्य बना, उसी तरह अब झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिला कर रहेंगे.
बहरागोड़ा/चाकुलिया/घाटशिला/गालूडीह : झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर आजसू ने बहरागोड़ा से चाकुलिया के जाथा खाल तक मानव श्रृंखला बनायी. लगातार हो रही वर्षा के बावजूद भी आजसू के हजारों समर्थक विभिन्न जगहों पर उमड़े और मानव श्रृंखला बनायी.
बहरागोड़ा खेत मजदूर यूनियन ने भी मानव श्रृंखला बनाने में समर्थन दिया. दोपहर 11 बजे से बहरागोड़ा से मानव श्रृंखला बनाने के लिए आजसू समर्थन लाइन में खड़े होने लगे. करीब दो घंटा तक आजसू समर्थक एनएच पर जमे रहे. बहरागोड़ा में प्रो श्याम मुमरू, रास बिहारी साव, कान्हू माइती, मदन मन्ना, अरूप गिरी, बाबू माइती, राजीव लेंका आदि ने नेतृत्व किया.
बीकेएमयू का नेतृत्वरवींद्र नाथ दास ने किया. केरूकोचा में समीर महंती की पत्नी नयना महंती, समीर दास, प्रणव बनर्जी, गौतम दास ने नेतृत्व किया. जाथा खाल के पास समीर महंती, अपू महतो, गणोश मुमरू, बलराम महतो, धनंजय करूणामय आदि ने नेतृत्व किया.जाथा खाल पर समीर महंती नेतृत्व किया. श्री महंती केरूकोचा भी पहुंचे और नेतृत्व किया.
केरुकोचा में नयना महंती ने किया महिलाओं का नेतृत्व
आजसू के जिलाध्यक्ष समीर महंती की पत्नी नयना महंती भी मानव श्रृंखला बनाने के लिए केरूकोचा में एनएच 33 पर उतरीं. उन्होंने मानव महिलाओं का नेतृत्व किया. श्रीमती महंती के नेतृत्व में विभिन्न गांवों से अनेक महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाया. श्रीमती महंती ने कहा कि झारखंड राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग जायज है. इसी मांग को लेकर आज बरही से बहरागोड़ा तक एनएच पर मानव श्रृंखला बनाया गया है. इस आंदोलन में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं.
लगातार हो रही वर्षा में भी हजारों महिलाएं मानव श्रृंखला बनाने के लिए एनएच पर उतरी हैं. केरूकोचा से जाथा खाल तक चाकुलिया क्षेत्र पड़ता है और यहां एनएच पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक देखी गयी. सभी तबके की महिलाएं एनएच पर उतरीं.
वर्षा ने आजसू नेताओं को किया परेशान
एनएच पर मानव श्रृंखला बनाने में वर्षा ने आजसू नेताओं को परेशान किया. रिमङिाम वर्षा होती रही. बावजूद भारी संख्या में आजसू समर्थक एनएच पर मानव श्रृंखला बनाने के लिए उतरे.बहरागोड़ा से लेकर चाकुलिया के जाथा खाल तक आजसू समर्थकों का हुजूम देखा गया. आजसू के जिलाध्यक्ष समीर महंती ने जाथा खाल पर मानव श्रृंखला का नेतृत्व किया.
समीर महंती ने कहा कि भारी और लगातार वर्षा के बावजूद भी समर्थक मानव श्रृंखला बनाने के लिए एनएच पर उमड़ पड़े. उन्होंने कहा कि अगर मौसम साफ होता तो और भी कार्यकता उमड़ते. उन्होंने मानव श्रृंखला को सफल बताया. समर्थन देने के लिए बहरागोड़ा खेत मजदूर यूनियन को बधाई दी.
बच्चों ने दिखाया उत्साह
चाकुलिया के केरूकोचा में मानव श्रृंखला बनाने में स्कूली बच्चों ने भी उत्साह दिखाया. जगदीश महतो नामक छात्र अपने हाथों में बैनर लेकर केरूकोचा पहुंचा था. अन्य कई बच्चे भी आये थे.