ओड़िशा से भागी युवती पहुंची घाटशिला थाना
घाटशिला : ओड़िशा से भाग कर घाटशिला आयी युवती को सोमवार को पुलिस थाना ले गयी. थाना प्रभारी कुलदीप टोप्पो ने बताया कि युवती कल से ही घाटशिला में घूम रही थी. रविवार को युवती पावड़ा पेट्रोल पंप के पास झाड़ी में हाथ में पानी का खाली बोतल ले कर बैठी थी. सोमवार को युवती […]
घाटशिला : ओड़िशा से भाग कर घाटशिला आयी युवती को सोमवार को पुलिस थाना ले गयी. थाना प्रभारी कुलदीप टोप्पो ने बताया कि युवती कल से ही घाटशिला में घूम रही थी.
रविवार को युवती पावड़ा पेट्रोल पंप के पास झाड़ी में हाथ में पानी का खाली बोतल ले कर बैठी थी. सोमवार को युवती घाटशिला आदिवासी कल्याण छात्रावास के पास झाड़ी में सोयी हुई थी. युवती कई दिनों से नहायी नहीं है.
इससे उसका चेहरा काला पड़ गया है. छात्रावास के पास सोये हालत में युवती को छात्रों ने देखा और मरा समझ कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने से पूर्व युवती को छात्र नेता विनय दत्ता और बुद्धेश्वर मार्डी ने खाना खिलाया और पहनने के लिए वस्त्र दिया.
घाटशिला थाना के अनि राजेंद्र भगत दल बल के साथ पहुंचे और थाना प्रभारी के आदेश पर युवती को पुलिस जीप पर बैठा कर थाना ले गये. पुलिस ने कहा कि युवती से पूछताछ की जायेगी. ताकि वह अपना घर बताये. जहां उसे भेजा जा सके.युवती ओड़िया भाषा में लोगों से बात कर रही है.