गालूडीह : गालूडीह के आजादबस्ती निवासी कालीपद पात्र उर्फ बोड़ो पात्र नामक मजदूर की इलाज के अभाव में सोमवार सुबह में मौत हो गयी. वह पिछले डेढ़ माह से बीमार था. गरीबी के कारण इलाज नहीं हो पा रहा था. उसके पांव में जख्म हो गये थे, जो सूख नहीं रहा था. वह होटलों में काम कर गुजारा करता था.
उसकी पत्नी ओर तीन बच्चे भी है. पिछले दिनों काफी स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने उसे घाटशिला के सिंह नर्सिग होम में भरती कराया था, परंतु इलाज में काफी देर हो जाने के कारण आज उसकी मौत हो गयी. स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने पार्थिव शरीर को आज गांव लाया व अंतिम संस्कार में मदद की. मौके पर सागर भकत, वासुदेव गोप, मुकेश आदि मौजूद थे.