आमरण अनशन पर ग्रामीण

अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में निकाला जुलूस घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत के विभिन्न गांवों में पिछले दस दिनों से विद्युत की आपूर्ति ठप है. सोमवार को इसके विरोध में ग्रामीणों ने काशिदा के एथलेक्टिस क्लब मैदान से जुलूस निकाला. ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के पास अनशन पर बैठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 2:01 AM

अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में निकाला जुलूस

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत के विभिन्न गांवों में पिछले दस दिनों से विद्युत की आपूर्ति ठप है. सोमवार को इसके विरोध में ग्रामीणों ने काशिदा के एथलेक्टिस क्लब मैदान से जुलूस निकाला. ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के पास अनशन पर बैठ गये.

ग्रामीणों को एलआरडीसी शंकर यादव, कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रज शंकर प्रसाद सिन्हा ने विद्युत विभाग के एसडीओ अनिरुद्ध प्रसाद के समक्ष आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान 10 दिनों के अंदर कर दिया जायेगा. पंचायत में शाम तक विद्युत की आपूर्ति शुरू हो जायेगी.

ग्रामीणों की मुख्य मांगें

धालभूमगढ़ के चुकरीपाड़ा से मौदाशोली गांव तक विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने, बादल छाते ही बांकी पंचायत की विद्युत आपूर्ति ठप करने, लाइन मैन को शीघ्र हटाने की मांग को लेकर साढ़े 11 बजे से लेकर 3 बजे तक आमरण अनशन पर बैठे, मामले का समाधान नहीं हुआ.

मौके पर बांकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुशीला टुडू, मुखिया शोभा रानी हांसदा, ग्राम प्रधान अशोक टुडू, चाकदोहा के ग्राम प्रधान बया राम हेंब्रम, लेदा के शोभा हांसदा, दुबराजपुर के ग्राम प्रधान सह वार्ड सदस्य सुधीर टुडू, लेदा अनाथालय के संचालक कांठा सिंह, मृत्युंजय टुडू, दीपक हेंब्रम, रूप चंद्र महतो, सुजीत टुडू, सुनील मार्डी, दुर्गा चरण मार्डी, हरि गौरी महतो, नंदो मानकी, फकीर मानकी अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version