गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत के गांवों में मलेरिया का प्रकोप है. सरकारी चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है और गरीब बकरी और बर्त्तन बेच इलाज करवा रहे हैं.
मंगलवार को गुड़ाझोर के मोहन सिंह ने अपनी बीमार पत्नी सेफाली सिंह का इलाज कराने के लिए बकरी और बर्त्तन बेच कर यहां के इंदू हेल्थ केयर में भरती कराया. चिकित्सक अमित चटर्जी ने जब मोहन सिंह का दुखड़ा सुना, तो उन्होंने मरीज की नि:शुल्क इलाज की और दवाइयां दी. सेफाली के रक्त जांच की गयी, तो वह ब्रेन मलेरिया से पीड़ित पायी गयी. मोहन सिंह ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं.
मैं जंगल से लकड़ी काट कर बेचता हूं, तो परिवार चलता है. पत्नी मजदूरी करती है. इलाज के लिए पैसे नहीं थे. बकरी और बर्तन बेचा और इलाज कराने के पत्नी को लेकर यहां पहुंचा. चिकित्सक डॉ अमित चटर्जी ने बताया कि मोहन सिंह का दुखड़ा सुना, तो दिल पसीज गया. मैंने उसकी पत्नी का नि:शुल्क इलाज किया. दवाइयां भी दी. हालत मे सुधार है.