प्रसव के नाम पर मांगे पैसे, पूछताछ
डीएसओ ने की ग्राम प्रधान के मामले की जांच धालभूमगढ़. कोकपाड़ा के ग्राम प्रधान लक्ष्मी कांत नायक की शिकायत की जांच करने मंगलवार को डीएसओ दिलीप तिवारी धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. शिकायत कर्ता की अनुपस्थिति के कारण जांच की अगली तिथि तय की गयी. ग्राम प्रधान ने मुखिया संध्या रानी नायक के विरुद्ध मनरेगा में […]
डीएसओ ने की ग्राम प्रधान के मामले की जांच
धालभूमगढ़. कोकपाड़ा के ग्राम प्रधान लक्ष्मी कांत नायक की शिकायत की जांच करने मंगलवार को डीएसओ दिलीप तिवारी धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. शिकायत कर्ता की अनुपस्थिति के कारण जांच की अगली तिथि तय की गयी.
ग्राम प्रधान ने मुखिया संध्या रानी नायक के विरुद्ध मनरेगा में फर्जी निकासी, बगैर ग्राम सभा के इंदिरा आवास और शौचालय का निर्माण कराने समेत अन्य विषयों में अनियमितता बरतने की शिकायत की गयी है. मौके पर सीओ एचसी मुंडा, बीडीओ पूनम कुजूर समेत कई लोग उपस्थित थे.