बराज डैम से दायीं नहर में छोड़ा पांच क्यूसेक पानी
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम से दायीं नहर में मंगलवार को पांच क्यूसेक पानी छोड़ा गया. कार्यपालक अभियंता सुखदेव प्रसाद, एसडीओ जय राम प्रसाद, कनीय अभियंता आदि ने सुबह आठ बजे बराज डैम के कंट्रोल रूम से दायीं नहर के लिए बने तीन गेट में से एक नंबर गेट खोल दिया. दायीं […]
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम से दायीं नहर में मंगलवार को पांच क्यूसेक पानी छोड़ा गया. कार्यपालक अभियंता सुखदेव प्रसाद, एसडीओ जय राम प्रसाद, कनीय अभियंता आदि ने सुबह आठ बजे बराज डैम के कंट्रोल रूम से दायीं नहर के लिए बने तीन गेट में से एक नंबर गेट खोल दिया. दायीं नहर में पांच क्यूसेक पानी छोड़ा गया. पदाधिकारियों ने बताया कि बराज डैम के शून्य किमी से गुड़ाबांदा होते हुए ओड़िशा सीमा तक 56 किमी लंबी दायी नहर है.
इस नहर में 56 किमी तक पानी पहुंचाना लक्ष्य है. इस नहर से ओड़िशा को पानी मिलेगा. दायी नहर में पानी छोड़ने के लिए पिछले कई दिनों से बराज डैम के सभी 18 गेट बंद कर दिये गये हैं. आज भी सुबह से सभी गेट बंद कर दिया गया. डैम में 92 मीटर आरएल तक पानी स्टोर हो गया है. डैम का पानी दायीं नहर में जा रहा है.
दायीं नहर में मंगलवार को पांच क्यूसेक पानी छोड़ा गया. आज से लगातार दायी नहर में पानी छोड़ा जायेगा. ओड़िशा सरकार ने धान की खेती के लिए पानी छोड़ने की मांग की थी.
आरएन प्रसाद, अधीक्षण अभियंता