गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत के केशरपुर- गुड़ाझोर सबर बस्ती के आनंद सबर की मध्य प्रदेश में मौत होने की खबर है.
मौत के कारणों का पता नहीं चला है. उसके साथ मध्य प्रदेश गये मजदूरों ने उसकी मौत की खबर थाना को दूरभाष पर दी. थाना प्रभारी कुलदीप राम ने मौत की खबर चौकीदार वीरेन सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को भेजवायी.घर में आनंद सबर की पत्नी और उसके तीन बच्चे हैं. मौत की खबर से बस्ती के सभी सबर चिंतित हैं. कान्हु सबर ने बताया कि चौकीदार ने आकर सूचना दी की आंनद सबर की मौत हो गयी.
उसने बताया कि सुबोध सिंह कुछ दिन पूर्व यहां के छह मजदूरों को रोजगार दिलाने के नाम पर मध्य प्रदेश ले गया था. उनके साथ आनंद सबर भी गया था. उसकी मौत कैसे हुई, पता नहीं चला है. उसके परिजन शव लाने के जाने की तैयारी कर रहे हैं.
