ग्रामीणों ने फॉल निर्माण कार्य रोका

धालभूमगढ़ : सोमवार को धालभूमगढ़ के ऊपरशोली में एसएमपी शाखा नहर ओआर 43 के फॉल निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने ठप कराया. ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में पानी निकासी का नाला ऊंचा किया जाये. विक्रम सोरेन, धरणी सिंह, जितेन हेंब्रम, विनोद हेंब्रम, हिंदू हेंब्रम, धनाई किस्कू, राम सिंह, विशेश्वर सिंह, बसंत सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:30 AM
धालभूमगढ़ : सोमवार को धालभूमगढ़ के ऊपरशोली में एसएमपी शाखा नहर ओआर 43 के फॉल निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने ठप कराया. ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में पानी निकासी का नाला ऊंचा किया जाये.
विक्रम सोरेन, धरणी सिंह, जितेन हेंब्रम, विनोद हेंब्रम, हिंदू हेंब्रम, धनाई किस्कू, राम सिंह, विशेश्वर सिंह, बसंत सिंह, चितो सिंह, अजरुन सिंह ने बताया कि वे नहर निर्माण के विरोधी नहीं हैं. गांव के बीच में फॉल निर्माण हो रहा है. फॉल निर्माण से गांव में पानी जमेगा. इससे कच्चे मकान ध्वस्त होने की संभावना है. फॉल के साथ बन रहे निकासी नाला के दोनों तरफ की भूमि ऊंची है. फॉल पर पुल ढलाई इतनी ऊंचाई पर की गयी है कि बिजली के तार धान लोड करते समय बैलगाड़ी में सटेंगे. नहर निर्माण कार्य मेसर्स कपूर ब्रदर्स कर रहा है. कंपनी के साइट इंचार्ज शशि कुमार ने बताया कि विभागीय अभियंता के निर्देश के अनुरूप काम कराया जा रहा है.
मजदूरों को मिल रहे 140
ओआर 43 में कार्यरत मजदूरों को मजदूरी के रूप में 140 रुपये मिल रहे हैं. हिंदू मुमरू, जितेन हेंब्रम, विनोद हेंब्रम ने बताया कि शाखा नहर में दो साल से काम कर रहे हैं. लगाये बोर्ड में न्यूनतम मजदूरी 160.3 रुपये दर्शायी गयी है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बीके सिंह बताया कि ठेका कंपनी और एसएमपी के इइ के विरुद्ध न्यूनतम मजदूरी भुगतान नहीं करने परकेस किया है.

Next Article

Exit mobile version