मजदूरों का हक मारने वाले संवेदकों पर होगी कार्रवाई

पंसस की बैठक में बोले विधायक लक्ष्मण टुडू घाटशिला : घाटशिला प्रखंड स्थित लोहिया भवन में बुधवार को प्रमुख श्रुति देवगम की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति सदस्यों और मुखिया की बैठक में विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि विकास के लिए समाजिक समरसता बनाये रखें. सरकारी योजनाओं में मजदूरों का हक मारने वाले संवेदकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 8:00 AM
पंसस की बैठक में बोले विधायक लक्ष्मण टुडू
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड स्थित लोहिया भवन में बुधवार को प्रमुख श्रुति देवगम की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति सदस्यों और मुखिया की बैठक में विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि विकास के लिए समाजिक समरसता बनाये रखें.
सरकारी योजनाओं में मजदूरों का हक मारने वाले संवेदकों के खिलाफ कार्रवाई होगी. श्रम विभाग इस पर कड़ी नजर रखे. विकास के मुद्दे पर राजनीतिक भावना से परे हट कर वे सभी के साथ मिलजुल कर काम करेंगे.
विधायक ने कहा कि गांव का विकास जरूरी है. गांव के विकास से पंचायत का विकास होगा. योजनाओं को ग्राम सभा से पारित कर भेजें. जो योजनाएं पंचायत स्तर से संभव नहीं है, उनसे अवगत करायें.
बैठक में पंचायत समिति के सदस्य पंकज दे ने जिला परिषद डाक बंगला परिसर में बन रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण में कम मजदूरी देने और मुख्य बाजार पथ के निर्माण में गड़बड़ी करने का मामला उठाया. सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि इन दोनों मामलों की शिकायत उपायुक्त और अनुमंडलाधिकारी से की जायेगी. सदस्यों ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित जिला परिषद सदस्य के लिए 1500 रुपये और पंसस के 750 रुपये मानदेय भुगतान पर पहल नहीं हुई है. विधायक इस मामले को विधानसभा में उठायें.
बैठक में सदस्यों ने आगामी अगस्त माह में जिले की 231 पंचायतों के जन प्रतिनिधियों का सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया. यह सेमिनार गालूडीह रिसोर्ट में आयोजित होगा.
बैठक में उप प्रमुख जगदीश भगत, मुखिया रतन मुमरू, हीरालाल सोरेन, मानसिंह हेंब्रम, बासंती प्रसाद सिंह, पार्वती मुमरू, वकील हेंब्रम, दुर्गा चरण मुमरू, पंसस मंगल टुडू, छाया रानी साव, निर्मला शुक्ला, अनिमा दास, समेत अन्य पंसस और मुखिया शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version