करंट से कृषक व बैल की मौत

घाटशिला : घाटशिला के बड़ाजुड़ी गांव के किसान धरनी गोप और एक बैल की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह 6.30 सात बजे की है. धरनी गोप हल और बैल लेकर खेत जोतने जा रहे थे. टूट कर जमीन पर गिरे अर्थिग के तार से सट गये. घटना के बाद सैकड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 8:00 AM
घाटशिला : घाटशिला के बड़ाजुड़ी गांव के किसान धरनी गोप और एक बैल की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह 6.30 सात बजे की है. धरनी गोप हल और बैल लेकर खेत जोतने जा रहे थे.
टूट कर जमीन पर गिरे अर्थिग के तार से सट गये. घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण आ जुटे और पांच लाख मुआवजा और नौकरी की मांग पर बवाल किया.
सूचना पाकर थाना प्रभारी अनुप प्रसाद पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. मगर ग्रामीण नहीं माने. बिजली विभाग के जेइ चंद्र शेखर पहुंचे. उन्होंने तत्काल 10 हजार रुपये दिये और मुआवजा देने के आश्वासन दिया. पांच घंटा बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
जन प्रतिनिधियों से नाराज दिखे ग्रामीण. घटनास्थल पर ग्रामीण सांसद और विधायक पर नाराजगी जता रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि सांसद और विधायक के मोबाइल पर फोन लगाया गया. मगर उनके मोबाइल के स्वीच बंद थे. फिर ग्रामीणों ने राज्य सभा सांसद प्रदीप बलमुचू से मोबाइल पर संपर्क किया. श्री बलमुचू ने दूरभाष पर बिजली विभाग से बात की.
आश्रित को 20 हजार देने का आश्वासन. उप प्रमुख जगदीश भगत और वार्ड मेंबर ललित कृष्ण भगत ने बीडीओ से बात की. आश्वासन मिला कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के आश्रित को 20 हजार दिये जायेंगे. मौके पर लालु साव, गोकुल कृष्ण भगत, धनंजय भगत, परमथ भगत, सनातन भगत, उपा पदो गोराई, मोनो सामंत समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version