ग्रामसभा ऑफिस तोड़ने के विरोध में कराया बंद
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान बुधवार को जादूगोड़ा मोड़ के पास अतिक्रमित दुकानों के अलावा मेचुआ गांव के ग्रामीणों का राजस्व ग्राम सभा कार्यालय को भी हटा दिया गया. इसके विरोध में गुरुवार को मेचुवा के ग्रामीणों ने शाम पांच बजे जुलूस निकाल कर जबरन […]
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान बुधवार को जादूगोड़ा मोड़ के पास अतिक्रमित दुकानों के अलावा मेचुआ गांव के ग्रामीणों का राजस्व ग्राम सभा कार्यालय को भी हटा दिया गया. इसके विरोध में गुरुवार को मेचुवा के ग्रामीणों ने शाम पांच बजे जुलूस निकाल कर जबरन जादूगोड़ा मोड़ से लेकर नवरंग मार्केट की दुकान को बंद करा दिया. इस दौरान जादूगोड़ा के तीन पेट्रोल पंप भी बंद करा दिये गये.
ग्रामीणों ने बंद के दौरान जादूगोड़ा मोड़ स्थित राजेंद्र सिंह की दुकान में तोड़-फोड़ की. जुलूस में महिला और पुरुष डंडे लेकर चल रहे थे. थाना में ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीणों ने जादूगोड़ा मोड़ चौक पर पोटका के सीओ संजय पांडेय का पुतला दहन किया. इधर मेचुआ के ग्रामीणों द्वारा जबरन दुकानों को बंद कराने का जादूगोड़ा व्यवसायी संघ ने विरोध किया और संघ के लोग सड़क पर उतर आये.
इस बीच घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, एडीएम बाल किशन मुंडा, मुसाबनी डीएसपी अजीत अमोल, इंस्पेक्टर हिमांशुचंद्र मांझी, जादूगोड़ा थाना प्रभारी हंसे उरांव, पोटका थाना प्रभारी अवधेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना था कि जितने लोगों को नोटिस भेजा गया था, उसमें गिन चुन कर ही दुकानों को हटाया गया, जिसमें उनका कार्यालय भी था. ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक बाजार में हंगामा किया.