एफसीआइ के चावल के साथ यदु चौधरी धराया
बेतिया : पूर्वी करगहिया गांव निवासी यदु लाल चौधरी के घर से पुलिस ने एफसीआइ के 12 बोरा चावल गुरुवार को जब्त की. चावल के बोरा के साथ आरोपित यदु लाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी करगहिया गांव में […]
बेतिया : पूर्वी करगहिया गांव निवासी यदु लाल चौधरी के घर से पुलिस ने एफसीआइ के 12 बोरा चावल गुरुवार को जब्त की. चावल के बोरा के साथ आरोपित यदु लाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी करगहिया गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान यदु के घर से 12 बोरा चावल जब्त किये गये. उसने पुलिस को दिये बयान में यह स्वीकार किया है कि उसने कालाबाजारी के लिए उक्त चावल रखा था. पूछताछ के बाद उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, एसआइ अरविंद राम, कालीबाग ओपी प्रभारी ओपी चौहान, सिपाही नवीन कुमार शामिल थे.