पटमदा : साढ़े तीन सौ रुपये में बनाता था जाली प्रमाण पत्र

पदमदा : पटमदा के विभिन्न गांवों में साढ़े तीन सौ रुपये में जाली जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनानेवाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों के सहयोग से शुक्रवार को पटमदा पुलिस ने 18 जाली प्रमाणपत्र, आधा दर्जन मुहर, सेविकाओं का रजिस्टर समेत कई अन्य सामान के साथ पश्चिम बंगाल बांदवान थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 12:50 AM
पदमदा : पटमदा के विभिन्न गांवों में साढ़े तीन सौ रुपये में जाली जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनानेवाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों के सहयोग से शुक्रवार को पटमदा पुलिस ने 18 जाली प्रमाणपत्र, आधा दर्जन मुहर, सेविकाओं का रजिस्टर समेत कई अन्य सामान के साथ पश्चिम बंगाल बांदवान थाना के अनिल वरण महतो को गिरफ्तार किया.
पुलिस व ग्रामीणों के समक्ष अनिल वरण महतो ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षो से यह काम कर रहा है. महुलवना गांव में रह कर वह पटमदा व काटिन क्षेत्र के लोगों से पैसे लेकर यह काम करता था. जाली प्रमाण पत्र से गांव के कई बच्चे कई स्कूलों व कॉलेजों में पठन-पाठन भी कर रहे हैं.
गिरफ्तार युवक ने कहा : वह आइसीडीएस में सेविकाओं का मासिक भाउचर भी बनाता था. बिड़रा निवासी गुरुपदो मोदक के लिखित शिकायत पर पटमदा थाना में अनिल वरण महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस धंधा में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी तहकीकात की जा रही है.
बीडीओ ने बताया था कि प्रमाण पत्र गलत है : गुरुपदो : बिड़रा निवासी गुरुपदो मदक ने बताया कि उसके बेटे राकेश मोदक का जन्मप्रमाण पत्र बीडीओ से जांच कराने पर पता चला कि यह प्रमाण पत्र गलत है. गुरुपदो मोदक ने गांव वालों की देखा देखी अनिल वरण महतो के साथ साढ़े तीन सौ रुपये में जन्म प्रमाण पत्र बनवाया था. पता चलने के बाद से अनिल वरण महतो हमेशा गायब रहता था.
शुक्रवार को पटमदा बाजारमें अनिल महतो को दिखते ही गांव वालों के सहयोग से पकड़ कर पटमदा थाना पहुंचाया गया.
बरामद जाली प्रमाण पत्र की सूची: प्रिया दास मोदक, पूर्णिमा रजक, सोमा दास मोदक, रितु दास मोदक, सरस्वती मदक, महिनी सिंह, गुरुपदो सरदार, लक्ष्मी रानी मोदक, मंगली सिंह सरदार, लक्ष्मी सिंह, प्रिया मोदक, विश्वनाथ गोराई, फूलमनी सिंह, गणोश रुहीदास, लक्ष्मी रुहीदास सभी पटमदा बिड़रा गांव के रहने वाले है.
24 घंटे में ही बना देता था जन्म प्रमाण पत्र: पटमदा के ग्रामीणों को बिना जांच पड़ताल के 24 घंटे में ही अनिल वरण महतो द्वारा निर्गत किया जाता था जाली जन्म प्रमाण पत्र. प्रमाण पत्र में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र साकची, मानगो एवं जमशेदपुर कोर्ट का मुहर लगा रहता था. प्रमाण पत्र देने से पहले आधा पैसा एवं बाद में लोग खुशी-खुशी पूरा पैसा दे देते थे.

Next Article

Exit mobile version