सातगुड़ूम पुल जलमग्न
झारखंड–बंगाल का संपर्क कटा गालूडीह : 12-13 अक्तूबर तक लगातार बारिश होने के कारण झारखंड– बंगाल सीमा पर स्थित सातगुड़ूम पुल दो दिनों तक डूबा रहा. पुल के पांच फिट ऊपर से पानी बहने लगा. पुल डूबने से दो दिनों तक झारखंड–बंगाल का संपर्क कटा रहा. दोनों राज्यों के अनेक लोग फंसे रहे. अनेक लोग […]
झारखंड–बंगाल का संपर्क कटा
गालूडीह : 12-13 अक्तूबर तक लगातार बारिश होने के कारण झारखंड– बंगाल सीमा पर स्थित सातगुड़ूम पुल दो दिनों तक डूबा रहा. पुल के पांच फिट ऊपर से पानी बहने लगा. पुल डूबने से दो दिनों तक झारखंड–बंगाल का संपर्क कटा रहा. दोनों राज्यों के अनेक लोग फंसे रहे.
अनेक लोग साइकिल, बाइक सवार पैदल पुल पाकर कर अपने घर जाने को पहुंचे थे पर स्थिति देख सभी लौट गये. फंसे लोगों में दोनों राज्यों के लोग थे.लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा में झारखंड में रहने वाले अपने संबंधियों के यहां आये थे. महानवमी को लौट रहे थे. यहां पुल डूब जाने से फंस गये. फिर सभी लोग संबंधियों के यहां लौट गये.