पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड, 200 राउंड चली गोलियां

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला बुरूडीह टेकरी गांव के समीप पहाड़ पर नक्सली व सीआरपीएफ पुलिस के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ चली. इस दौरान तकरीबन 200 राउंड गोली चली. नक्सली दस्ते में लगभग 10 से 12 नक्सली होने की बात बतायी जा रही है, जिसमें दो महिला नक्सली शामिल थी. वहीं एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 10:44 PM
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला बुरूडीह टेकरी गांव के समीप पहाड़ पर नक्सली व सीआरपीएफ पुलिस के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ चली. इस दौरान तकरीबन 200 राउंड गोली चली. नक्सली दस्ते में लगभग 10 से 12 नक्सली होने की बात बतायी जा रही है, जिसमें दो महिला नक्सली शामिल थी. वहीं एक महिला नक्‍सली को गोली लगी है, जिसकी तलाश सीआरपीएफ पुलिस कर रही है.
इस नक्सली दस्‍ते को रंजीत पाल उर्फ राहुल का दस्ता बताया जा रहा है. सीआरपीएफ के भारी पड़ते ही नक्सली हथियार व सामान छोड़कर पीछे हट गये. पुलिस ने हथियार के साथ-साथ भारी पैमाने पर सामग्री बरामद की है जिसमें थ्री नॉट थ्री राईफल, पिस्टल, वर्दी, बैनर, पोस्टर समेत खाने पीने के सामग्री व बर्तन है.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में नक्सलियों का दस्ता सक्रिय था. बीते दिनों ही नक्सलियों ने भारी पैमाने पर नक्सली पोस्टर व बैनर टांग पर पुलिस के बीच अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करायी थी. पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल क्षेत्र टेकरी पर 12 की संख्या में नक्सलियों के दस्ता पर हमला बोल दिया था.
पुलिस ने इस टेकरी पहाड़ को तीनों तरफ से घेर लिया था. वहीं सीआरपीएफ के तीन टुकडी विभिन्न दस्तों में बंट कर सर्च अभियान चला रही थी. दस्‍ते में एसएसपी टी मैथयू, एसपी अभियान शैलेन्द्र वर्णवाल, समेत सीआरपीएप के डीएसपी कुंदन कुमार थे. कालचीति के सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के गोली के जवाब देते हुए जोरदार कार्यवाई की, जिससे नक्सली भागने में मजबूर हो गये.

Next Article

Exit mobile version