निदेशक ने की शिक्षक पिटाई की शिकायत

घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में सोमवार को अभिभावकों द्वारा अंगरेजी के शिक्षक प्रसन्नजीत कर्मकार की पिटाई करने और उनका मोबाइल तोड़ने की शिकायत की स्कूल के निदेशक सेवानिवृत्त कर्नल एसजे सिंंह ने आवेदन लिख कर की है. आवेदन में कहा है कि अभिभावकों के स्कूल में हंगामा मचाने के कारण कक्षाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:51 AM
घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में सोमवार को अभिभावकों द्वारा अंगरेजी के शिक्षक प्रसन्नजीत कर्मकार की पिटाई करने और उनका मोबाइल तोड़ने की शिकायत की स्कूल के निदेशक सेवानिवृत्त कर्नल एसजे सिंंह ने आवेदन लिख कर की है.
आवेदन में कहा है कि अभिभावकों के स्कूल में हंगामा मचाने के कारण कक्षाएं बाधित हुई है. स्थगित करनी पड़ी.
सही समय पर छात्र-छात्राओं को टिफिन नहीं कर पाये. अभिभावकों के हंगामे के कारण स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी सहमे थे. स्कूल में अभिभावक सुबह 10 बजे ही प्रवेश कर गये और कक्षाओं में हंगामा मचाना शुरू किया. अभिभावकों ने स्कूल में तोड़ फोड़ की. फूल लगे कई गमलों को पांव से मार कर तोड़ दिया. शिक्षकों के साथ गलत व्यवहार किया. निदेशक ने आज स्कूल में घटी घटना पर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, पुलिस का कहना है कि निदेशक ने आवेदन नहीं लिखा है.
स्कूल में घटी घटना की कहानी लिख कर दी है. इसलिए इस पर कार्रवाई करना संभव नहीं दिखता है. पुलिस का कहना है कि जब अभिभावक स्कूल में थे तो पुलिस भी वही थी. शिक्षक की कब पिटाई हुई. इसकी जानकारी तो पुलिस को नहीं दी गयी.

Next Article

Exit mobile version