22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता समस्याएं रखें, हम समाधान करेंगे : विद्युत

ताम्र उत्पादन हुआ प्रभावित निदेशक व रेक्टर को हटाने की मांग अभिभावक स्कूल के निदेशक एसजे सिंह और रेक्टर एचएन सिंह को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं. अभिभावकों का आरोप है कि निखिल कुमार सिंह के पूर्व भी कई घटनाएं घट चुकी है, परंतु स्कूल प्रबंधन ने निदेशक और रेक्टर के खिलाफ कोई […]

ताम्र उत्पादन हुआ प्रभावित
निदेशक व रेक्टर को हटाने की मांग
अभिभावक स्कूल के निदेशक एसजे सिंह और रेक्टर एचएन सिंह को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं. अभिभावकों का आरोप है कि निखिल कुमार सिंह के पूर्व भी कई घटनाएं घट चुकी है, परंतु स्कूल प्रबंधन ने निदेशक और रेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है.
अभिभावकों का आरोप है कि पिता- पुत्र की दंबगई के आगे किसी की नहीं चलती है. निदेशक और रेक्टर के विरोध में स्कूल के कई शिक्षक भी हैं, परंतु वे खुल कर उनके खिलाफ आगे नहीं आ रहे हैं.
मुसाबनी : सुरदा फोर शॉफ्ट के मजदूर बुधवार को सुबह की पाली में खदान के अंदर काम करने नहीं गये. आइआरएल प्रबंधन की ओर से एचआर मनोज हांसदा के हस्ताक्षर से प्रबंधन ने एक नोटिस सूचना पट्ट पर लगा कर सात अक्तूबर को तकनीकी कारणों से सितंबर माह का वेतन भुगतान नहीं होने तथा 10 सितंबर को वेतन भुगतान होने की सूचना दी थी.
सुबह काम पर आये मजदूर वेतन भुगतान सात के बदले 10 सितंबर को होने की सूचना से नाराज हो गये और शॉफ्ट के ऊपर धरने पर बैठ प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
मजदूर प्रत्येक माह निश्चित तिथि पर वेतन भुगतान करने, सलाना वेतन वृद्धि करने, लंबित वेतन पुनर्निरीक्षण समझौता जल्द करने, स्कीप से मजदूरों की आवाजाही जल्द चालू करने की मांग कर रहे थे. मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन मान्यता प्राप्त यूनियन के सुझावों पर जल्द अमल करें. मुसाबनी माइंस इंपलाइज यूनियन के उपाध्यक्ष शेख हुसैन के नेतृत्व में मजदूर मांगों के समर्थन में शॉफ्ट में बैठे थे. जीएम बीएन शुक्ला मजदूरों को मनाने पहुंचे.
पर मजदूर मांगों पर अड़े थे. काम नहीं होने से सुरदा खदान का उत्पादन प्रभावित हुआ. सुबह की पाली में शॉफ्ट में 175 मजदूर काम पर नहीं गये. इससे तीन सौ टन ताम्र अयस्क का उत्पादन प्रभावित हुआ. दोपहर की पाली में मजदूर काम पर लौट गये. गौरांग माहली ने मजदूरों के आंदोलन को समर्थन दिया. प्रबंधन ने मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें