डुमरिया : महिलाओं का प्रदर्शन

पंचायत मंडप नहीं बनने से पंचायत का कामकाज बाकुलचांदा की अंचल कचहरी में होता है डुमरिया : डुमरिया की बांकीशोल पंचायत के मां तारिणी महिला समूह की महिलाओं ने गुरुवार को बाकुलचांदा गांव में अधूरे पंचायत मंडप निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग पर पंचायत मंडप के समक्ष-प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 8:49 AM
पंचायत मंडप नहीं बनने से पंचायत का कामकाज बाकुलचांदा की अंचल कचहरी में होता है
डुमरिया : डुमरिया की बांकीशोल पंचायत के मां तारिणी महिला समूह की महिलाओं ने गुरुवार को बाकुलचांदा गांव में अधूरे पंचायत मंडप निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग पर पंचायत मंडप के समक्ष-प्रदर्शन किया.
महिलाओं ने कहा कि अगर पंचायत मंडप का निर्माण शीघ्र नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करेंगी. उक्त पंचायत भवन ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा बनाया जा रहा है. विभाग के कनीय अभियंता राम स्वरूप यादव की देख रेख में नौ साल से उक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य नौ साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है. इससे पंचायत का काम काज बाकुलचांदा के अंचल क चहरी में होता है.
मौके पर मुखिया जाबी तिउ, संध्या रानी सरदार, फुलेश्वरी सोरेन, सोनामनी नायक, धानी बास्के, सुलोचना पातर, ललिता मांडी, ननकी मांडी, बेबी महतो, मंजूलता सरदार, कुंती नायक, भारती नायक, बाजू नायक, जयंती नायक समेत 26 समूह की महिलाएं प्रदर्शन में शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version