बाढ़ प्रभावितों ने किया डुमरिया ब्लॉक पर प्रदर्शन

डुमरिया : डुमरिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित हाथीबारी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को कर्मचारी रमानंद सिंह कुंटिया की मनमानी रवैये के खिलाफ डुमरिया प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि श्री कुंटिया बाढ़ प्रभावितों की सूची बनाने के लिए भरे जा रहे फार्म में अनुशंसा करने के लिए पैसों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 5:15 AM

डुमरिया : डुमरिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित हाथीबारी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को कर्मचारी रमानंद सिंह कुंटिया की मनमानी रवैये के खिलाफ डुमरिया प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों का आरोप था कि श्री कुंटिया बाढ़ प्रभावितों की सूची बनाने के लिए भरे जा रहे फार्म में अनुशंसा करने के लिए पैसों की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने से कर्मचारी द्वारा क्षतिपूर्ति के लिए अनुशंसा नहीं की जा रही है. पैसे मांगने के विरोध में ही शनिवार को हाथीबारी के ग्रामीण एकजुट हुए और मनोज मुमरू के नेतृत्व में डुमरिया ब्लॉक पहुंचे.

यहां बीडीओ अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, तब ग्रामीणों ने ब्लॉक के बाहर निकल कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने अशोक कर, शैलेन कर, निरंजन कर, मनोरंजन कर, निरंजन पानी, इंद्रजीत आदि शामिल थे. दूसरी ओर ग्रामीणों के आरोप श्री कुंटिया ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि अनुशंसा के लिए किसी से पैसे नहीं मांगे गये हैं. ग्रामीणों का आरोप गलत है.

Next Article

Exit mobile version