जख्मी गजराज के जख्मों से आने लगी बदबू

चाकुलिया : चाकुलिया के माचाडीहा के पास विगत नौ अक्तूबर को हुई दो गजराजों के बीच जंग में जख्मी गजराज के जख्मों से बदबू आने लगी है. जख्मी गजराज फिलहाल कांटाबनी जंगल के पास है. गांव के लोगों ने बताया कि गजराज की पीठ तथा शरीर पर जख्मों से बदबू आने लगी है. विदित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 5:16 AM

चाकुलिया : चाकुलिया के माचाडीहा के पास विगत नौ अक्तूबर को हुई दो गजराजों के बीच जंग में जख्मी गजराज के जख्मों से बदबू आने लगी है. जख्मी गजराज फिलहाल कांटाबनी जंगल के पास है. गांव के लोगों ने बताया कि गजराज की पीठ तथा शरीर पर जख्मों से बदबू आने लगी है.

विदित हो कि वन विभाग इस जख्मी गजराज पर नजर रखे हुए है, ताकि उसके दो दांत को काट ले जाये. कल डीएफओ भी इस हाथी को देखने चाकुलिया आये थे. उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

विदित हो कि यह जख्मी गजराज सुनसुनिया जंगल के पास कई दिनों तक था. उसने अपने जख्मों पर मिट्टी लगा लिया है. शनिवार को कांटाबनी के पास उक्त हाथी को देखा गया. ग्रामीणों के मुताबिक उसके जख्म गहरे होते जा रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी है. वन विभाग हाथी की निगरानी में जुटा है.

Next Article

Exit mobile version