1500 लोग प्रभावित

मुसाबनी : मुसाबनी टाउनशिप के लोग पिछले नौ दिनों से बिजली के बिना रह रहे हैं. बाजार में बिजली नहीं रहने से करीब दो सौ छोटे–बड़े दुकानदार की रोटी–रोटी प्रभावित हो रही है. कुछ दुकानदार जेनरेटर चलाकर व्यवसाय चला रहे हैं. जबकि आर्थिक रूप से कमजोर छोटे व्यवसायी शाम होते ही अपनी दुकान बंद करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 5:17 AM

मुसाबनी : मुसाबनी टाउनशिप के लोग पिछले नौ दिनों से बिजली के बिना रह रहे हैं. बाजार में बिजली नहीं रहने से करीब दो सौ छोटेबड़े दुकानदार की रोटीरोटी प्रभावित हो रही है. कुछ दुकानदार जेनरेटर चलाकर व्यवसाय चला रहे हैं. जबकि आर्थिक रूप से कमजोर छोटे व्यवसायी शाम होते ही अपनी दुकान बंद करने को मजबूर हैं.

जानकारी हो कि बाजार तथा डी एरिया, बी एरिया, हरिजन बस्ती, एसबीएल, गुजराती लाइन तथा सीआरपीएफ कैंप में बिजली आपूर्ति करने वाले 500 केवी एवं 250 केवी के दोनों ट्रांसफॉर्मर 12 अक्तूबर को जल गये थे.

ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद ही बाजार तथा आवासीय कॉलोनी के करीब डेढ़ हजार लोग बिजली की परेशानी झेल रहे हैं. स्थानीय लोगों ने आपस में चंदा कर खराब ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के लिए भेजा है. नौ दिनों से बिजली की समस्या झेल रहे लोगों को राहत पहुंचाने में जेएसइबी के अधिकारियों की ओर से अब तक कोई पहल नहीं हुई है. बाजार मे जनरेटर चलने से प्रदूषण फैल रहा है.

Next Article

Exit mobile version