राह देखते रहे ग्रामीण, नहीं पहुंचे सांसद-विधायक

गालूडीह : बंगाल सीमा से सटे विकास से वंचित घाटशिला प्रखंड के सबसे बीहड़ पंचायत झाटीझरना में सांसद और विधायक के पांव नहीं पड़ने पर ग्रामीण निराश हैं. झाटीझरना पंचायत की मुखिया गीता वाला सिंह, उनके पति सुकुमार सिंह, ग्रामीण राम लाल आदि ने बताया कि पंचायत की समस्याओं को लेकर पिछले दिनों जमशेदपुर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:52 AM
गालूडीह : बंगाल सीमा से सटे विकास से वंचित घाटशिला प्रखंड के सबसे बीहड़ पंचायत झाटीझरना में सांसद और विधायक के पांव नहीं पड़ने पर ग्रामीण निराश हैं. झाटीझरना पंचायत की मुखिया गीता वाला सिंह, उनके पति सुकुमार सिंह, ग्रामीण राम लाल आदि ने बताया कि पंचायत की समस्याओं को लेकर पिछले दिनों जमशेदपुर में विधायक और सांसद से मिले थे. तब कहा गया था कि 12 अक्तूबर को सांसद और विधायक दोनों झाटीझरना जायेंगे.
जनता दरबार कर जन समस्याओं को सुनने और निदान का प्रयास करेंगे.इसकी खबर हम लोगों ने पंचायत वासियों को दी थी. आज सुबह से ग्रामीण भोमराडीह मैदान में सांसद और विधायक के इंतजार में बैठे थे.परंतु दोनों के नहीं जाने से ग्रामीण निराश होकर लौट गये. हालांकि सांसद और विधायक के झाटीझरना जाने की अधिकारिक सूचना तो नहीं थी.
परंतु ग्रामीणों का कहना है जब हम लोग उनसे मिलने गये थे तो कहा गया था 12 अक्तूबर हर हाल में झाटीझरना जायेंगे. इससे ग्रामीणों में उम्मीद बंधी थी वे आयेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे. ग्रामीणों ने यह भी कहा झाटीझरना की जर्जर सड़क, अस्पताल में डॉक्टर, स्कूल में मास्टर समेत अन्य समस्याओं के निदान के लिए कई दफा उपायुक्त से भी मिले हैं.
उपायुक्त ने भी कहा था वहां जायेंगे, जनता दरबार लगायेंगे, परंतु नहीं गये. सुरक्षा कारणों का हवाला देकर कार्यक्रम एक बार नहीं कई बार स्थगित किया गया. प्रशासन और जनप्रतिनिधि आना नहीं चाहते ऐसे में इस पंचायत का विकास कैसे होगा.

Next Article

Exit mobile version