गालूडीह में प्रभात खबर का महाचौपाल आज
गालूडीह : गालूडीह पंचायती धर्मशाला परिसर में 15 अक्तूबर (गुरुवार) को दोपहर 11 बजे से प्रभात खबर का महा पंचायत चौपाल आयोजित होगा. इस चौपाल में पांच साल के पंचायती राज में गांव की सरकार का कार्यकाल कैसा रहा. पंचायत में कितना बदलाव हुआ. पंचायत प्रतिनिधि जनता के बीच कितने खरे उतरे, पांच साल बाद […]
गालूडीह : गालूडीह पंचायती धर्मशाला परिसर में 15 अक्तूबर (गुरुवार) को दोपहर 11 बजे से प्रभात खबर का महा पंचायत चौपाल आयोजित होगा. इस चौपाल में पांच साल के पंचायती राज में गांव की सरकार का कार्यकाल कैसा रहा. पंचायत में कितना बदलाव हुआ.
पंचायत प्रतिनिधि जनता के बीच कितने खरे उतरे, पांच साल बाद पंचायत को पूर्ण अधिकार क्यों नहीं मिला आदि कई विषयों पर चर्चा होगी. इस महा चौपाल में गालूडीह जोन के आठ पंचायत महुलिया, उलदा, बड़ाकुर्शी, जोड़सा, बाघुडि़या, झाटीझरना, हेंदलजुड़ी और बनकांटी पंचायत के मुखिया, पंसस, उप मुखिया, वार्ड मेंबर भाग लेंगे. सभी को आमंत्रित किया गया.
इस अवसर पर चैयरमैन, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे. महा चौपाल में इस बार पंचायत चुनाव के संभावित उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं. चौपाल में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, बुद्धिजीवियों, युवाओं और ग्रामीणों से भी भाग लेने की अपील की गयी है.