चोरी के आरोपियों की जमानत नामंजूर
घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह की अदालत में 13 अक्तूबर को चोरी करने के दो आरोपियों स्वरूप कुमार राणा और चिरणजीत सूर की जमानत याचिका नामंजूर कर दी. इस संबंध में धालभूमगढ़ थाना में नरसिंहगढ़ की लक्ष्मी बेहरा ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 452, 380 और 411 […]
घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह की अदालत में 13 अक्तूबर को चोरी करने के दो आरोपियों स्वरूप कुमार राणा और चिरणजीत सूर की जमानत याचिका नामंजूर कर दी. इस संबंध में धालभूमगढ़ थाना में नरसिंहगढ़ की लक्ष्मी बेहरा ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 452, 380 और 411 के तहत मामला दर्ज कराया था.