संघ ने फूंका गीताश्री का पुतला
घाटशिला : मऊभंडार चौक पर मंगलवार की शाम को भोजपुरिया संघ ने मानव संसाधान विकास मंत्री गीताश्री उरांव का पुतला फूंका. संघ ने कहा कि झारखंड में वर्षो से रहने वाले भोजपुरी भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में जो बयान दिया है, इसका संघ विरोध करता है. संघ ने कहा कि झारखंड में […]
घाटशिला : मऊभंडार चौक पर मंगलवार की शाम को भोजपुरिया संघ ने मानव संसाधान विकास मंत्री गीताश्री उरांव का पुतला फूंका. संघ ने कहा कि झारखंड में वर्षो से रहने वाले भोजपुरी भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में जो बयान दिया है, इसका संघ विरोध करता है.
संघ ने कहा कि झारखंड में सभी समुदाय के लोग रहते हैं और सभी को रोजगार पाने का हक और अधिकार है. भोजपुरी भाषा में शिक्षकों की बहाली में छेड़ छाड़ हुई, तो जोरदार आंदोलन चलेगा. इस मौके पर नवल सिंह, विजय पांडेय, प्रदीप सिंह तोमर, अशोक सिंह, प्रताप कुमार, अभिषेक तिवारी, रवि शंकर राम, मदन उपाध्याय, मुन्ना कुमार, विजय सिंह, अजरुन सिंह, रवि कुमार, चंदू लाल प्रसाद, कुणाल राय, मंगल कुमार, विजय साहु, जुमीत कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे.