गोइलकेरा : छात्रा से रेप, हत्या
संत पॉल स्कूल में चौथी की छात्रा थी एलिस गोइलकेरा : गोइलकेरा में समाज को शर्मनाक करनेवाली घटना सामने आयी है. यहां एक 12 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. आरोपी पुिलस की पकड़ से बाहर हैं. िमली जानकारी के अनुसार संत पॉल स्कूल की चौथी कक्षा की […]
संत पॉल स्कूल में चौथी की छात्रा थी एलिस
गोइलकेरा : गोइलकेरा में समाज को शर्मनाक करनेवाली घटना सामने आयी है. यहां एक 12 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. आरोपी पुिलस की पकड़ से बाहर हैं.
िमली जानकारी के अनुसार संत पॉल स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा ए़लिस बरजो(12) गुरुवार को शाम करीब चार बजे स्कूल से आने के बाद समीप के नाले में नहाने गयी. यहां अज्ञात लोगों ने उसके साथ गैंगरैप िकया और उसके बाद उसके चेहरे को पत्थर से कुचल िदया. इसके बाद निर्वस्त्र शव को झाड़ी में फेंक दिया. घटना गोइलकेरा टीचर कॉलोनी के समीप एक नाले के समीप की है.
इधर बहुत देर तक एिलस के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
देर रात तक कोई सूचना नहीं मिली. पुन: शुक्रवार को परिजन एलिस को खोजने निकले. इस दौरान जब वे लोग एलिस को खोजते-खोजते नाले के पास पहुंचे, तब वहां उन्हें एलिस की कपड़े दिखे. इसके बाद कुछ दूर चलने के बाद एलिस का चप्पल व शव भी मिला. घटना की खबर सुन तत्काल थाना प्रभारी पतरस नाग दल बल के साथ पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी पतरस नाग ने कहा की पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गोइलकेरा थाने में मृतका के पिता जोसेफ बरजो के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.