13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभावित उम्मीदवार चुनाव की तैयारी में जुटे

जादूगोड़ा : पंचायत चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, प्रत्याशी अपने दावे ठोंक रहे हैं. यही नहीं कई तो जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है. वैसे पंचायतों में जिस तरह चुनाव को लेकर उत्सुकता है, तय है चुनाव काफी रोचक होंगे. दुर्गा लड़ेंगे मुखिया का चुनाव: पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत से लिपिघुटू […]

जादूगोड़ा : पंचायत चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, प्रत्याशी अपने दावे ठोंक रहे हैं. यही नहीं कई तो जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है. वैसे पंचायतों में जिस तरह चुनाव को लेकर उत्सुकता है, तय है चुनाव काफी रोचक होंगे.
दुर्गा लड़ेंगे मुखिया का चुनाव: पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत से लिपिघुटू गांव के दुर्गा महाली उर्फ जैकी मुखिया का चुनाव लड़ेंगे. श्री महाली झारखंड आंदोलनकारी भी हैं. उन्होंने बताया कि वे ग्रामीणों से जुड़े हुए हैं. ग्रामीणों की समस्या को लेकर उन्होंने कई बार आंदोलन किया है. ग्रामीणों की मांग पर वे चुनाव लड़ रहे हैं.
माटीगोड़ा पंचायत से अजित लड़ेंगे मुखिया चुनाव: मुसाबनी प्रखंड से माटीगोड़ा पंचायत के कुलामाड़ा गांव के अजित भुमिज मुखिया का चुनाव लड़ेंगे. श्री अजित पहले माटीगोड़ा के पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके हैं. श्री भूमिज ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर उन्होंने काफी काम किया है तथा इस बार माटीगोड़ा पंचायत के लगभग लोगों ने उन्हें मुखिया चुनाव लड़ने को कहा है.
बाघराय मार्डी लड़ेंगे जिला परिषद चुनाव: मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र जिला परिषद सीट नंबर 18 से माटीगोड़ा गांव निवासी बाघराय मार्डी जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों से जुड़े हुए हैं. वे चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. उन्हें ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है. वे चुनाव जीत कर जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन भी किया है. चुनाव में जनता उन्हें अपना समर्थन देगी.
पंसस के लिए चंदा मुखी लड़ेंगी चुनाव: मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी ईचड़ा पंचायत के यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी निवासी चंदा मुखी पंचायत समिति सदस्य पद से चुनाव लड़ेंगी. श्रीमती मुखी पहले भी दक्षिणी ईचड़ा से पंसस थीं. श्रीमती मुखी ने कहा कि वे पहले भी पंसस रहते हुए ग्रामीणों की समस्या का समाधान की हैं. वे कई वर्षों से ग्रामीणों के साथ जुड़ी हुई हैं.
रेखा उरांव लड़ेंगी मुखिया चुनाव:मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत उत्तरी ईचड़ा पंचायत के तिरिलघुटू गांव निवासी रेखा उरांव मुखिया का चुनाव लड़ेंगी. रेखा उरांव पहले भी उत्तरी ईचड़ा की मुखिया रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सभी समस्याओं का वे समाधान करती आ रही हैं. वे चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. उन्हें ग्रामीणों का पूरा समर्थन मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें