झारखंड ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के झारखंड ग्रामीण बैंक कोकपाड़ा शाखा में 23-24 अक्तूबर की रात अज्ञात चोरों ने बैंक का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. गुरुवार को पुलिस बैंक पहुंची और घटना के संबंध में छानबीन शुरू की. शाखा प्रबंधक राहुल रोशन ने बताया कि गुरुवार को बैंक के चपरासी केदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 3:31 AM

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के झारखंड ग्रामीण बैंक कोकपाड़ा शाखा में 23-24 अक्तूबर की रात अज्ञात चोरों ने बैंक का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया.

गुरुवार को पुलिस बैंक पहुंची और घटना के संबंध में छानबीन शुरू की. शाखा प्रबंधक राहुल रोशन ने बताया कि गुरुवार को बैंक के चपरासी केदार नाथ पाल लगभग 9.30 बजे बैंक शाखा पहुंचे, तो पाया कि बैंक शाखा में लगे चार ताले टूटे हुए हैं. इसकी सूचना श्री पाल ने उन्हें और चौकीदार को दी.

चोर कैश वोल्ट रूम का ताला नहीं तोड़ पाये थे. चोरों ने वाउचर और अन्य कागजात से छेड़छाड़ की थी. शाखा प्रबंधक ने बैंक में रखे रकम बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि मामूली रुपये बैंक में थे. एएसआइ सीएस चौबे ने बताया कि चोर अनाड़ी थे, इसलिए बैंक में चोरी नहीं हो पायी. उन्होंने कहा कि मामले में अनुसंधान जारी है.

Next Article

Exit mobile version