भू-धंसान : करीब 600 वर्ग फीट में जमीन धंसने से बना गड्ढा

– बड़ी प्राकृतिक आपदा का संकेत तो नहीं! – करीब 600 वर्ग फीट में जमीन धंसने से बना गड्ढा – घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम पहुंची – भू स्खलन की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं मुसाबनी : मुसाबनी वन क्षेत्र के टुआरडुंगरी पहाड़ पर लगातार वर्षा से भू–धंसान हुआ है. पहाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 3:37 AM

– बड़ी प्राकृतिक आपदा का संकेत तो नहीं!

– करीब 600 वर्ग फीट में जमीन धंसने से बना गड्ढा

– घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम पहुंची

– भू स्खलन की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं

मुसाबनी : मुसाबनी वन क्षेत्र के टुआरडुंगरी पहाड़ पर लगातार वर्षा से भूधंसान हुआ है. पहाड़ पर करीब छह सौ वर्ग फीट में गड्ढे बन गये हैं. भूधंसान के कारण साल के वृक्ष तथा बड़ेबड़े चट्टान भी गड्ढे में समा गये हैं.

पहाड़ में भूधंसान को मवेशी चराने तथा मशरूम चुनने वालों ने पहले देखा. लोगों ने बनगोड़ा के ग्राम प्रधान कादे सोरेन समेत अन्य ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने उक्त स्थल को देखकर कहा कि इससे पूर्व पहाड़ में धंसने की घटना इस क्षेत्र में नहीं हुई थी. पहाड़ में भू संखलन की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा का संकेत मान रहे हैं.

घटना की जानकारी लेने रेंजर समीर अधिकारी, वनपाल पवन चंद्र महतो समेत वन विभाग के लोग गुरुवार दोपहर को टुआरडुंगरी पहाड़ पहुंचे. उप प्रमुख रवींद्र नाथ घोष भी घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से मिले और घटना के संबंध में उच्चधिकारियों को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version