15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजी, विद्यार्थी समाजसेवी होंगे सम्मानित

चक्रधरपुर : मुसलिम सेंट्रल अंजुमन चक्रधरपुर का सम्मान समारोह सह सामग्री वितरण कार्यक्रम 29 अक्तूबर को आयोजित होगा. अंजुमन के अध्यक्ष हाजी अरशद अहमद खान व सचिव तजम्मुल हुसैन ने बताया कि गुरुवार को दोपहर ढ़ाई बजे से उर्दू टाउन स्कूल के प्रांगण में समारोह आयोजित होगा. इसके मुख्य अतिथि उपायुक्त अबू बकर सिद्दीक पी […]

चक्रधरपुर : मुसलिम सेंट्रल अंजुमन चक्रधरपुर का सम्मान समारोह सह सामग्री वितरण कार्यक्रम 29 अक्तूबर को आयोजित होगा. अंजुमन के अध्यक्ष हाजी अरशद अहमद खान व सचिव तजम्मुल हुसैन ने बताया कि गुरुवार को दोपहर ढ़ाई बजे से उर्दू टाउन स्कूल के प्रांगण में समारोह आयोजित होगा. इसके मुख्य अतिथि उपायुक्त अबू बकर सिद्दीक पी होंगे.

इसके साथ ही सम्मानित अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल होंगे. उन्होंने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. सम्मान पाने वाले बच्चों में नौबहार परवीन, मुंजरीन परवीन, सना हुसैन, तौकीर हुसैन, शुमायला परवीन, इबरा फरहीन, निशात परवीन, शगुफ्ता परवीन, गुलिस्तां परवीन, आफरीन बेगम, नायाब शीरीन, मनतशा परवीन, मिर्जा मजहरुल इस्लाम, आतिफ अरशद खान, आरिफ अरशद खान, हलीमा खातून, शाह मोहम्मद व मो कासफ शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि अंजुमन के जकात व ताउन फंड से 25 गरीब व असहाय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सामग्री प्रदान की जायेगी. रमजान के महीने में इकट्ठा किये गये जकात की राशि से गरीबों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पेट्रन एन्थोनी फरनांडो को सम्मान दिया जायेगा.

खेल के क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर वाले मो गिलमान अनवर को सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह के दौरान चक्रधरपुर के नये हाजियों को भी सम्मानित किया जायेगा. हज 2015 में हज का फर्ज अदा कर लौटने वाले सभी 12 हाजी व हज्जन का अभिनंदन समारोह के दौरान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें