बंद रहे स्कूल, बच्चों ने नहीं किया भोजन

गालूडीह : कांग्रेसी नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता हर दिल अजीज चूका दा उर्फ अशोक बनर्जी की मौत से श्रीश्री रवि शंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा संचालित स्कूलों में मातम पसर गया. स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी. सभी स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाता है. भोजन तैयार हो चुका था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:34 AM
गालूडीह : कांग्रेसी नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता हर दिल अजीज चूका दा उर्फ अशोक बनर्जी की मौत से श्रीश्री रवि शंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा संचालित स्कूलों में मातम पसर गया. स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी. सभी स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाता है.
भोजन तैयार हो चुका था, परंतु मौत की खबर सुनते ही बच्चे सुबक पड़े. किसी ने भोजन नहीं किया. तैयार भात-दाल पड़े रहे. सब्जियां काट कर रखी की रखी रह गयी. श्रीश्री रविशंकर की संस्था व्यक्ति विकास केंद्र द्वारा संचालित घाटशिला के हेंदलजुड़ी में श्रीश्री विद्या मंदिर हाई स्कूल और प्राथमिक विद्यालय में आज शोक सभा हुई. दो मिनट का मौन धारण कर चूका दा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी, फिर स्कूल छुट्टी कर दी गयी.
दोनों स्कूल के एचएम अनंदिता दे और धानी राम टुडू समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका ने चूका दा के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए रो पड़े. शिक्षकों ने कहा चूका दा ही स्कूल के संचालनकर्ता थे. आर्ट ऑफ लिविंग के ट्राइवल वेलफेयर के बीबी चावला के साथ चूका दा इस क्षेत्र के गांवों में शिक्षा का अलख जा रहे थे. उनके चले जाने से भारी क्षति हुई है.
श्री श्री रवि शंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के तहत हेंदलजुड़ी में दो, हलुदबनी, केशरपुर, देवली, कालचिती, धाधिका, छतरडांगा और डुमरिया में कुल 10 स्कूल संचालित है, जहां करीब साढ़े तीन हजार बच्चों का शैक्षणिक और सर्वांगीण विकास हो रहा है. हेंदलजुड़ी के दोनों स्कूलों में करीब छह सौ बच्चे हैं. सभी आज चूका दा के निधन पर सुबक पड़े.

Next Article

Exit mobile version