9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक कुंज काशिदा बना चैंपियन

घाटशिला : मऊभंडार के कॉपर क्लब में मंगलवार की शाम गौरी कुंज उन्नयन समिति के तत्वावधान में आयोजित भालो पूजा अवार्ड 2013 का ओवर ऑल चैंपियन अशोक कुंज काशिदा सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, द्वितीय भातृ संघ लालडीह सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी और तृतीय स्थान महिला समिति बी ब्लॉक मऊभंडार को बतौर मुख्य अतिथि आजसू के […]

घाटशिला : मऊभंडार के कॉपर क्लब में मंगलवार की शाम गौरी कुंज उन्नयन समिति के तत्वावधान में आयोजित भालो पूजा अवार्ड 2013 का ओवर ऑल चैंपियन अशोक कुंज काशिदा सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, द्वितीय भातृ संघ लालडीह सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी और तृतीय स्थान महिला समिति बी ब्लॉक मऊभंडार को बतौर मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव सह विधान सभा प्रभारी कान्हू सामंत ने ट्रॉफी और नगद राशि देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.

जो कमेटियां पुरस्कृत हुईं

दामपाड़ा की नौ पूजा कमेटियां के सदस्यों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. बेहतर प्रतिमा बनाने का प्रथम पुरस्कार काशिदा अशोक कुंज और संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार भातृ संघ लालडीह, द्वितीय हाथीजोबड़ा पुष्पांजलि सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी और तृतीय एचसीएल/आइसीसी बाबू लाइन मऊभंडार, पंडाल का प्रथम पुरस्कार काशिदा अशोक कुंज, द्वितीय भातृ संघ लालडीह और तृतीय महिला समिति मऊभंडार, विद्युत सज्जा में प्रथम काशिदा अशोक कुंज, द्वितीय भातृ संघ लालडीह और तृतीय मऊभंडार महिला समिति, वातावरण में प्रथम महिला समिति मऊभंडार, द्वितीय संयुक्त रूप से भातृ संघ लालडीह और काशिदा अशोक कुंज, तृतीय दुर्गोत्सव पूजा कमेटी राजस्टेट को मिला. इस मौके पर इंदल पासवान, सुबोध कुमार सिंह, अरुण कुमार समेत विभिन्न पूजा कमेटियों के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें