एनएच 6 के जाम रहने का सिलसिला जारी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा से जामशोला तक एनएच 6 के जाम रहने का सिलसिला कई दिनों से जारी है.कल दिन भर एनएच जाम था. मंगलवार को भी सुबह से ही पथ जाम रहा. दोनों ओर सैकड़ों वाहन खड़े रहे. विदित हो कि बेला और गम्हरिया के बीच कई जगहों पर एनएच पर उभरे बड़े–बड़े गड्ढे तालाब […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा से जामशोला तक एनएच 6 के जाम रहने का सिलसिला कई दिनों से जारी है.कल दिन भर एनएच जाम था. मंगलवार को भी सुबह से ही पथ जाम रहा. दोनों ओर सैकड़ों वाहन खड़े रहे. विदित हो कि बेला और गम्हरिया के बीच कई जगहों पर एनएच पर उभरे बड़े–बड़े गड्ढे तालाब का रूप ले चुके हैं. इन गड्ढों में वाहनों के चक्के फंस जा रहे हैं. इसके कारण पथ जाम हो रहा है. यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.